किसानों के समर्थन में 27 सितंबर को संपूर्ण भारत बंद रहेगा: महेंद्र पाठक

रामगढ़।  कुज्जू नया मोड भाकपा नेता महेंद्र पाठक के आवास पर शुक्रवार को सीपीआई, मासस, एआईकेएस की संयुक्त बैठक किसान संग्राम समिति के प्रदेश सचिव राजेंद्र गोप की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य रुप से अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के प्रदेश संयोजक भाकपा नेता महेंद्र पाठक मौजूद थे। कामरेड पाठक में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों की जमीन पूजी पतियों के हवाले करने के लिए बेताब है , इसीलिए किसान विरोधी तीनों काला कानून लेकर के आई है, जिसके विरोध में 10 महीने से लाखों किसान दिल्ली में डटे हुए हैं । उनके समर्थन में लगातार झारखंड में भी आंदोलन होता रहा है । संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर 27 सितंबर 2021 को भारत बंद का आह्वान किया गया है। जिसमें कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राजद, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले ,माकपा, मार्क्सवादी समन्वय समिति, सहित देशभर के 19 राजनीतिक दल के लोगों ने भारत बंद को समर्थन किया है। समर्थन में कुज्जू नया मोड़ नेशनल हाईवे को जाम करने के लिए रणनीति बनाई गई। 26 सितंबर को रामगढ़ सहित सभी जगहों पर मशाल जुलूस एवं 27 सितंबर को 8:00 बजे से 4:00 बजे तक चक्का जाम करने ,जिसमें आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखने का निर्णय लिया गया । बैठक में भाकपा नेता महेंद्र पाठक, किसान संग्राम समिति के राजेंद्र गोप, मेवालाल प्रसाद, नेमन यादव, दशरथ राम, सुरेंद्र घटवार, महमूद ,शहीद अंसारी ,दशरथ राम, कुलेश्वर मेहता, बबलू उरांव ,तेजन महतो ,लखन लाल महतो, रामप्रसाद, तुरी, दिनेश तुरी, रोहन लाल महतो, जयराम तुरी, सुरेंद्र कुमार सिंह ,लोदो मुंडा, सुरेश वेदिया ,जगदीश महतो, प्रयाग महतो ,अनिल भेदिया महबूब, अंसारी, कुलेश्वर प्रसाद ,शहीद अंसारी, आसीन अंसारी आदि कई लोग मौजूद थे ।

 

preload imagepreload image
07:55