एसीबी ने चार हजार रुपये घूस लेते डीडीएम को पकड़़
हजारीबाग। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग ने असैनिक शल्य चिकित्सक सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हजारीबाग के कार्यालय के डीडीएम को 4000 रुपये बतौर घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है। एसीबी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आवेदक जागेश्वर प्रसाद (उम्र62 वर्ष) पिता- स्व. बिहारी महतो, गोरिया करमा, थाना बरही निवासी आयुर्वेद के मेडिकल प्रैक्टिशनर हैं। गोरिया करमा में इनका जेपी मेडिकल क्लीनिक है। जिसका पंजीयन संख्या 2036000304 है। उक्त क्लिनिक का प्रत्येक वर्ष नवीकरण असैनिक शल्य चिकित्सक सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हजारीबाग के कार्यालय से करवाना पड़ता है । जिसका नवीकरण कराने हेतु ये दिनांक 22.09.2021 को असैनिक शल्य चिकित्सक सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हजारीबाग के कार्यालय चिकित्सक सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हजारीबाग के कार्यालय में जाकर आवेदन डीडीएम दिवाकर अम्बष्ठा को दिये जिन्होंने आवेदन को प्राप्त कर लिये तथा प्राप्ति स्वरूप अपना लघु हस्ताक्षर कर देते हुए बोले कि पंजीयन नवीकरण कराने के लिए 5000 रुपये देना होगा। आवेदक घूस देना नही चाहते थे। इनके आवेदन पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग दिवाकर अम्बष्ठा को 4000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ विधिवत गिरफ्तार किया गया। डीडीएम पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।