Breaking News

सरकार के आदेश के बाद शुक्रवार को खुले स्कूल विद्यार्थियों के चेहरे पे दिखी मुस्कान

बच्चों को गुलाब फूल देकर विद्यालय में कराया प्रवेश

गोला (रामगढ़)। राज्य सरकार के द्वारा कोविड-19 के विश्वव्यापी महामारी के बाद शुक्रवार से झारखंड सरकार ने कोविड-19 के शर्तों के साथ तमाम विद्यालय को खोलने की अनुमति दी गई।इसी के तहत प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरियातू का संचालन विधिवत रूप से प्रारंभ होने के पूर्व बच्चों को गुलाब फूल देकर विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा स्वागत कर विद्यालय में प्रवेश कराया गया। शिक्षकों को काफी आशाएं थी हमारे बच्चे जल्द से जल्द विद्यालय आ जाए ताकि उनका सर्वांगीण विकास में उत्पन्न बाधाओं को दूर करते हुए द्रुतगति से शिक्षण का कार्य संचालन कर सके,इसके लिए विद्यालय के तमाम शिक्षक कृत संकल्पित है। बच्चों को 2 गज दूरी मास्क है जरूरी के तहत बच्चों को विद्यालय आने को लेकर बताया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक गंधोरी राम, शिक्षक मथुरा महतो, जितेंद्र कुमार, वरुण लाल, राजेश सेनापति, नरेश भगत, भागवत तिवारी, विनोद बिहारी महतो, अजय कुमार मिश्र, आनंद कुमार मिश्र, मनोज कुमार चौधरी, सुधीर चौधरी, सरस्वती नायक, कविता मिश्रा, रीता बाला, रीता करमाली, बालेश्वर प्रसाद सिन्हा, रूपनाथ महतो, पुस्पिका टोप्पो, कृपासिंधु महतो, आदित्य महतो, लालमोहन वेदिया , राधेश्याम साहू, दीप्ति रानी, मुकेश यादव आदि शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे।