रामधारी सिंह दिनकर के विचारों से हमें साहित्यिक क्रांति की प्रेरणा मिलती है :डॉ. मिथिलेश
पतरातु (रामगढ़)। जिला के पतरातू में स्थित पीटीपीएस कॉलेज प्रांगण में शुक्रवार को राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी जयंती मनाई गई। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ कॉलेज के प्राचार्य डा मिथिलेश कुमार उपस्थित हुए साथ ही साथ श्री सी पी संतन,रविन्द्र शर्मा,प्रोफेसर संजय सिंह,सरोज झा झारखंडी,आदि विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। सभा की अध्यक्षता श्री जयनन्दन शर्मा ने किया और संचालन छात्र नेता लोकेश आनंद ने किया । दिनकर जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि की गई ।इस कार्यक्रम में डा मिथिलेश कुमार ने कहा कि आज रामधारी सिंह दिनकर के विचारों से हमें साहित्यिक क्रांति की प्रेरणा मिलती है वो विद्रोही कवि के रूप में जाने जाते है उनके संघर्षों को शोषण मुक्त समाज की जो सोच थी उनकी इसे हम मजबूती से पूरा करने की कोशिश करेंगे।सी पी संतन ने कहा कि यह कोशिश जारी रहेगी कि दिनकर के सपनो को पूरा करने की उनके साहित्यिक संघर्ष ने जिस प्रकार क्रांति पैदा कर दी थी।रविन्द्र शर्मा ने कहा कि युवाओं को खास कर दिनकर जी को पढ़ना बहुत जरूरी है ताकि समाज में उनकी जो सोच थी उस प्रकार से संघर्ष हो सके।
मौके पर मुखिया गुंजरी देवी, युवा नेता व पूर्व मुखिया किशोर कुमार महतो,विष्णु कुमार,राहुल सिंह,सत्यम पांडेय ने भी अपनी बात रखी साथ ही साथ कवि सरोज झा झारखंडी जी ने अपने कविता के माध्यम से दिनकर जी को याद किया।दिनकर जयंती में पत रातु में उत्तीर्ण हुए छात्र – छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रो के के शर्मा,कूदन कुमार,अनिल पांडेय,जे एस ठाकुर,प्रो कुमार मनोज,रंजय कुमार,सुमन सिंह,रोहित सिंह,ज्योतिष आनंद,विकाश कुमार,खुशी कुमारी,आकाश अग्रवाल,नेहा कुमारी, आदि कई प्रगतिशील अभिभावक,छात्र छात्राएं उपस्थित थे।