रांची। आईआईसीएम श्रमिक संघ से विजय शर्मा, मनोज कुमार सिंह ,धर्मेंद्र कुमार और आर.के मिश्रा को संगठन विरोधी कार्यो के कारण संगठन से निष्कासित किया गया । इस संबंध में आईआईसीएम श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि इन लोगों द्वारा मजदूर हितों की अनदेखी व स्वयं का हित साधने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए गए जिसकी शिकायत लगातार उन्हें मिल रही थी। इसको देखते हुए उन्होंने आई आई सी एम प्रबंधन को भी इनलोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की है।
अजय राय ने कहा कि मजदूर हितों की रक्षा हमारी प्राथमिकता है और इनके बीच में कोई दलाली या इनको नुकसान पहुंचाने का कोई कोशिश करेगा उसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि कैंपस के अंदर का माहौल इधर लगातार इन लोगों द्वारा खराब किया जा रहा था जिसकी शिकायत प्रबंधन की ओर से भी उन्हें प्राप्त हुई है । इन चार लोगों द्वारा दूसरे संगठन के साथ मिलकर संगठन विरोधी गतिविधियों में भी देखा गया है जिसको देखते हुए इन्हें संगठन के पदों से पद मुक्त करते हुए निष्कासित किया जाता है।