ज़िला में लगातार हो रहे दुर्घटना को रोकने के लिए कड़ी करवाई करे जिला प्रशासन: राजीव जायसवाल

बिहार से आने वाली गाड़ियों को विशेष चेकिंग अभियान और ब्रिदिंग एनालाईज़र से जाँच किया जाय

रामगढ़। भाजपा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने शुक्रवार को जिले की उपायुक्त माधवी मिश्रा ओर रामगढ़ जिले के परिवहन पदाधिकारी को पत्र लिखकर जिले में हो रहीं दुर्घटनाओ पे रोक लगाने की मांग की है । उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि बिहार से जितनी भी गाड़ियों में सवार होकर लोग रजरप्पा मंदिर पूजा अर्चना करने आते हैं । उन सभी वाहनों को बैरिकेडिंग कर जांच की जाए और खासकर ड्राइवर को माउथ ब्रीथिंग एनालाइजर टेस्ट क्या जाय । जिससे शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी करवाई हो। उन्होंने कहा कि चूंकि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है ओर लोग जब यहां पहुंचते हैं तो अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन करते हैं । जिससे बहुत ज्यादा दुघटना होने की संभावना बनी रहती हैं । ओर जिले में हो रहीं दुर्घटनाओं पे गौर किया जाए तो ज्यादातर गाडियां बिहार की होती हैं जिसका एकमात्र कारण शराब ही होता हैं । शराब के नशे में वाहन चलाने से सैकड़ों ज़िंदगीया बर्बाद हो रही है।साथ ही साथ बस के ड्राइवर भी ज़्यादा तेज गति से वाहन चलाते है और ग़लत तरीक़े से ओवेरटेक करते है,जिसके कारण भी दुर्घटना होते रहता है अभी हाल में ही जो मुरुबंदा में जो दुर्घटना हुई उसमें बस ड्राईवर की गलती के कारण पाँच लोग ज़िंदा जल गए। बस ड्राइवर और बस एजेंट और बस यूनीयन को हिदायत दिया जाय की घनी आबादी क्षेत्रों ने ज्यादा स्पीड से गाड़ी न चलाए।ऐसा नहीं करने पर बस का परमिट रद्द किया जाय।वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी से सभी हाईवा ड्राइवरों के भी ड्राइविंग लाइसेंस की भी जांच करने की मांग की है । मालूम हो कि पिछले कई दिनों से रामगढ़ जिले में सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। अगर आंकड़ों की बात करें तो पीछले 22 दिनों में 26 से ज्यादा मौतें ओर 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं । वहीं भाजपा नेता राजीव ने आमजनमानस से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और बाइक चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने का आग्रह किया है ।उन्होंने कहा कि जल्द ही इस विषय पर परिवहन सचिव और परिवहन आयुक्त से मुलाक़ात कर इस विषय से अवगत कराया जाएगा।

 

preload imagepreload image
21:10