जिला के स्कूलों में 6 उपर की कक्षाओं में हो रही पढ़ाई
रामगढ़।कोविड-19 और कोराना जैसे महामारी के कारण काफी दिनों से विद्यालय का पठन-पाठन ऑनलाइन के माध्यम से हो रहा था।जिसके कारण नेटवर्क की समस्या स्मार्टफोन की समस्या छात्र- छात्राओं का पठन-पाठन सही ढंग से नहीं हो पा रहा था।
अब वर्ग 6 से 8 विद्यालय के खुलने से छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में काफी हर्ष और खुशी का लहर है।आज उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोविंदपुर मांडू में बच्चों को मास्क के साथ और सेंटेंस लगाकर साथ ही साथ सभी कमरों को सैनिटाइज कर के पठन-पाठन सुचारू ढंग से संचालन करने में विद्यालय के पूरे परिवार ने संतुष्ट व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार गाइडलाइन और सभी नियमों को पालन विद्यालय में पठन-पाठन होना प्रारंभ हुआ। बच्चों से प्रतिक्रिया पूछने पर सभी बच्चों ने एक स्वर में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम लोग इतने दिनों से घरों में सही ढंग से ऑनलाइन पढ़ाई नेटवर्क समस्या के कारण नहीं कर पा रहे थे अब हम लोग को लगने लगा है कि जो कोर्स हम सबों को पढ़ना है कम समय में अधिक पढ़ना है दिन रात मेहनत कर हम सभी अच्छे मेहनत करेंगे और अच्छे अंको से अगले कक्षा में उत्तीर्ण करके अगले कक्षा में जाएंगे विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एलिसावा टोपनो और सहायक शिक्षक डॉ सुनील कुमार कश्यप ने वर्ग 6 से 8 बारी-बारी से सभी कक्षाओं का बारीकी पूर्वक निरीक्षण किए और वर्ग का पठन-पाठन विषय वार कराना सुनिश्चित कराएं सहयोगी के रुप में मैक्स कॉलेज रामगढ़ से 4 महीने के लिए आई हुई हैं डीएलएड की प्रशिक्षु छात्रा संजू कुमारी रंजन कुमार ने पठन-पाठन में सहयोग किए प्रातः 8:00 बजे से नियमित कक्षाएं अब संचालित होंगी।