12 सूत्री मांगपत्र सौंप पहल करने की मांग की
बरकाकाना (रामगढ़) । रेलवे कर्मचारियों ने सहायक मंडल अभियंता बरकाकाना कार्यालय पर गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया। ईसीआरकेयू के बैनर तले बरकाकाना, पतरातू वन और पतरातू टू शाखा के पदाधिकारियों औ सदस्यों ने सामूहिक प्रतिरोध के तहत प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने किया। मौके पर बरकाकाना शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, पतरातू वन शाखा सचिव आर एन चौधरी तथा पतरातू टू शाखा सचिव अजित कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने अपने अपने वक्तव्य रखे। रेलकर्मियों के इस प्रदर्शन के बाद मो ज़्याऊद्दीन के नेतृत्व में 12 सूत्रीय मांगपत्र सहायक मंडल अभियंता बरकाकाना को सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा भी उपस्थित रहे।
12 सूत्री मांग पत्र में बंचिंग का लाभ जल्द देने, कैडर पुनर्गठन का लाभ और उसके एरियर के भुगतान करने, इंजिनियरिंग के समस्त स्थापना संबंधित कार्य मंडल स्तर पर कार्मिक विभाग को सौंपने, छोटी छोटी शास्तियों पर आर्थिक दंड देने की प्रवृत्ति बंद करने, जीडीसीई की परीक्षा प्रक्रिया पूरी करने, एलडीसीई ओपन टू आल चालू करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। धरना में अध्यक्ष मो. वहाब, डीके मौईत्रा, इरफान, कमल खलखो, शकील अहमद, संतोष मिस्त्री, संदीप शर्मा, बी एन राम, विनोद कुमार, मुकेश लाल, निरंजन, अनिल राय,बलदेव आदि शामिल रहे।