Breaking News

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020: 100 से कम शहरों वाले राज्यों में झारखंड सबसे स्वच्छ

रांची: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग जारी हो गई है. पीएम मोदी ने गुरुवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रैंकिग जारी की. 100 से कम शहरों वाले राज्य में सबसे स्वच्छ राज्य झारखंड को घोषित किया गया है. बता दें कि 28 दिनों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को पूरा किया गया है. गुरुवार को स्वच्छ महोत्सव में स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट के अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण इनोवेशन, स्वच्छ सर्वेक्षण सोशल मीडिया और गंगा के किनारे बसे शहरों की भी रिपोर्ट जारी की गई. लगातार चौथी बार मध्यप्रदेश का इंदौर शहर देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ है. वहीं 100 से कम शहरों वाले राज्य में झारखंड नंबर वन बना बता दें कि मोदी सरकार हर वर्ष सवच्छ सर्वेक्षण परिणामों की घोषणा करती है. देश के स्वच्छ शहरों में सूरत दूसरे और नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा.

  • झारखंड में मधुपुर को पूर्वी क्षेत्र के 50 हजार से एक लाख जनसंख्या वाले शहर में बेस्ट शहर का अवार्ड मिला है.

  • खूंटी नगर पंचायत को पूर्वी क्षेत्र के 25 हजार से 50 हजार जनसंख्या वाले क्षेत्र में बेस्ट शहर का अवार्ड मिला है.

  • जुगसलाई नगर परिषद को पूर्वी क्षेत्र के 25 हजार से 50 हजार जनसंख्या वाले क्षेत्र में बेस्ट इनोवेशन का अवार्ड मिला है.

  • पूर्व सिंहभूम नगर परिषद को पूर्वी क्षेत्र के 3 लाख से 10 लाख जनसंख्या वाले शहर में बेस्ट मीडियम सिटी का अवार्ड मिला है.

Check Also

भुरकुंडा कोयलांचल में सजा धनतेरस का बाजार

🔊 Listen to this भुरकुंडा (रामगढ़)।भुरकुंडा में धनतेरस और दीपावली का बाजार सज गया है। …