झारखंड संदेश संवाददाता
हजारीबाग। जिला बाल संरक्षण इकाई के तहत कैलाश सत्यार्थी फांउडेशन, न्यू दिल्ली के सौजन्य से प्राप्त कोविड किट को श्रीमती इन्दू प्रभा खालखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग द्वारा हजारीबाग जिला में संचालित सभी बाल देखरेख संस्था के प्रतिनिधि को कोविड-19 के मद्देनजर कोविड किट का वितरण कार्यालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, हजारीबाग श्री संजय प्रसाद भी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्राप्त कोविड किट द्वारा संस्था में आवासित बच्चों का नियमित अनुश्रवण किया जा सकेगा। इन सभी उपकरणों एवं दवाईयों के रख-रखाव सही से करते हुए सदुपयोग करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सुनिष्चित करेंगे कि कोविड किट का उपयोग में कोई लापरवाही न हो। कोविड किट में फेसमास्क, पीपीई किट, ऑक्सीमीटर, गलब्स, सेनेटाईजर, थर्मामीटर, वेपोराईजर, निबूलाईजर, ऑक्सीजन कन्सेटेटर एवं आवष्यक दवाईयां शामिल है। इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी (देखरेख संस्थागत) श्रीमती संगीता कुमारी, विधि-सह-परिवीक्षा अधिकारी राकेष कुमार सिंह, परामर्षी सुचिष्मिता रॉय, सहायक-सह-कम्प्यूटर डाटा इंट्री ऑपरेटर सतीश कुमार रजक, आउटरीच कार्यकर्त्ता प्रणव तिवारी, केदार प्रसाद सहित बाल देखरेख संस्थाओं में जन जागरण केन्द्र, बरही, मिशनरी ऑफ चैरेटी, सृजन फांउडेषन, सामाजिक समस्या निवारण, स्नेहदीप हॉलीक्रॉस एवं सम्प्रेक्षण के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।