झारखंड संदेश संवाददाता
हजारीबाग। नगर आयुक्त गरिमा सिंह ने आज शहर के विभिन्न वार्डो में सफाई व्यवस्था का निरक्षण किया। वार्ड 9 में जगह जगह कूड़ा पाया गया। जिससे नगर आयुक्त नाराज हुई तथा उन्होंने वहां के जमादार को तत्काल वहाँ की सफाई कराने का आदेश दिया। वार्ड 7 के कृष्णापुरी तालाब के आस पास गंदगी पाई गई। जिसे साफ करने का निदेश संबंधित जमादार को दिया गया।
इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त ने मटवारी गांधी मैदान स्थित दुकानों का निरक्षण किया। वहां दुकानदारों ने पार्किंग एरिया को घेरकर दुकानों को बढ़ा लिया है। उन्हें अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया गया तथा विकास मंडल, नगर प्रबंधक को ऐसे दुकानदारों को नोटिस निर्गत करने का आदेश दिया गया। सर्वसाधारण तथा व्यवासायियो को सूचित किया जाता है कि अगर कोई भी कूड़ा फैलाते हुए पाए जाते है तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। निरक्षण के दौरान नगर प्रबंधक शश विकास मंडल, हेड जमादार दीपक गोस्वामी उपस्थित थे।