रामगढ़: गुरूवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा ने समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की। गरीब एवं योग्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने के संबंध में हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने वैसे बच्चे जिनका अब तक बैंक में खाता नहीं खोला जा पाया है उनका खाता बैंक में खोलने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी योग्य विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को उनके उनके क्षेत्र में संचालित विद्यालयों में सभी शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले के अलग-अलग प्रखंडों में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में बच्चियों के नामांकन हेतु हो रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा अनुमोदित किए गए बच्चों के नामांकन से संबंधित सूची के अनुसार सभी बच्चों का नामांकन जल्द से जल्द विद्यालय में करा देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने वैसे सभी बच्चे जिन्हें जाति आवासीय सहित अन्य किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र प्राप्त करने में दिक्कत हो रही है को आवश्यक सहायता देते हुए उन्हें संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। शिक्षण कार्य के दौरान प्रतिदिन बड़ी संख्या में विद्यार्थियों से शिक्षकों के मिलने को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि शिक्षण कार्य में लगे सभी शिक्षकों ने अनिवार्य रूप से कोरोना का टीका लिया हो। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में स्थित सभी विद्यालयों में आने वाले बच्चों के पास अनिवार्य रूप से आधार कार्ड हो एवं जिन बच्चों के पास किसी कारणवश अब तक आधार कार्ड नहीं है उनका आधार कार्ड जल्द से जल्द बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को नियमित रूप से उनके क्षेत्र में स्थित विद्यालयों का निरीक्षण करने एवं वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए उन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी रामगढ़, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रामगढ़, जिला क्षेत्र पदाधिकारी रामगढ़, सहायक जिला परियोजना पदाधिकारी रामगढ़, एवं सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी आदि के साथ सभी बीआरपी एवं सीआरपी उपस्थित थे।