रामगढ़। डिवाइन ओंकार मिशन के सचिव राजेश नागी ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने रामगढ़ जिले के के जी टी हॉस्पिटल के संस्थापक प्रसिद्ध डॉक्टर टी मिश्रा को मोमेंटो व सम्मानित पत्र देकर सम्मानित किया गया। केजीटी हॉस्पिटल के सभी स्टाफ व नर्स को छाता देखकर सम्मानित किया गया डिवाइन ओंकार मिशन के सचिव राजेश नागी ने कहा कि रामगढ़ जिले के प्रसिद्ध डॉक्टर टी मिश्रा ने कोरोना महामारी का पहला लहर एवं दूसरा लहर में काफी लोगों को मदद पहुंचाई गई है एवं गरीबों को कम से कम शुल्क मैं इलाज करने का कार्य किया गया है।
ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने बताया कि रामगढ़ जिले के के जी टी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर टी मिश्रा ने कोरोना महाबीमारी का पहला और दूसरा लहर में रामगढ़ जिले वासियों को काफी मदद की है जहां रामगढ़ जिले के बड़े-बड़े हॉस्पिटल ने कोरोनावायरस बीमार लोगों के लिए हाथ खड़े कर दिए दरवाजे बंद कर दिए रेफर कर दिए वैसे स्थिति में डॉक्टर टी मिश्रा अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोनावायरस बीमार लोगों को हॉस्पिटल में इलाज कर सैकड़ों लोगों को जान बचाने का काम किए हैं उसी को लेकर डिवाइन ओंकार मिशन ज्ञान महिला समिति की ओर से सम्मानित किया गया है साथ ही के जी टी हॉस्पिटल के 24 नर्स को छाता देकर सम्मानित किया गया है डॉक्टर टी मिश्रा ने कहा कि डिवाइन ओंकार मिशन ज्ञान महिला समिति के द्वारा जो सम्मान मिला है मैं पूरे विश्वास के साथ रामगढ़ जिले वासियों को बेहतर सेवा देने का कार्य करूंगा एवं गरीब जरूरतमंदों को हर संभव इलाज हेतु मदद पहुंचाने का कार्य करूंगा साथ ही डिवाइन ओंकार मिशन ज्ञान महिला समिति पूरे रामगढ़ जिले में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं केजीटी हॉस्पिटल के सभी नर्स ने डिवाइन ओंकार मिशन ज्ञान महिला समिति का आभार प्रकट करते हुए कहा कि गरीब जरूरतमंद को हम सभी नर्स की ओर से हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।