वाशिंगटन हवाई अड्डे पर भारतीयों ने की जोरदार स्वागत
Jharkhand sandesh Desk
अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को लेकर भारत के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार की अहले सुबह अमेरिका पहुंच गए हैं। अपने तीन दिवसीय अमेरिका दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई अहम बैठकों में शामिल होंगे।अमेरिका में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे अहम बैठक वहां के कई बड़े कंपनियों के सीईओ के साथ होने वाला है। विभिन्न कंपनियों के सीईओ से बैठक के बाद प्रधानमंत्री आज ही अमेरिका के उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात करेंगे। उपराष्ट्रपति के बैठक के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और भारत के बीच महत्वपूर्ण संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा कई अंतरराष्ट्रीय महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
यह बैठक अमेरिका के वाइट हाउस में आयोजित की गई है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और जापान के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।जिसमें सुरक्षा क्षेत्र में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन में अमेरिका के राष्ट्रपति से भी मुलाकात कर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।