Breaking News

झारखण्ड विधानसभा याचिका समिति के सदस्य सह गोड्डा विधायक अमित मंडल से मिले भाजपा नेता  

रामगढ़झारखंड विधानसभा याचिका समिति के सदस्य सह गोड्डा से भाजपा के विधायक अमित मंडल से बुधवार को भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने अपने साथियों संग रामगढ़ सर्किट हाउस जाकर मुलाकात किया । ओर बुके एवं अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। मालुम हो कि झारखण्ड याचिका समिति के सदस्य दो दिवसीय दौरे पर रामगढ़ आए है । ओर रामगढ़ में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं । वहीं भूमिगत गैस पाइपलाइन का कार्य कर रही गेल इंडिया कंपनी के द्वारा गोला प्रखंड के रैयतों को अबतक मुआवजा नहीं मिलने का मामला प्रकाश में आया था । साथ ही गैस पाइपलाइन के कार्य में लगे वाहनों के द्वारा कई ग्रामीणों के फ़सल रौंदने का मामला सामने आया था । जिसमें गोला प्रखंड के बेयांग गांव के ग्रामीणों ने भाजपा नेता राजीव से इसकी शिकायत की थीं। जिसको लेकर तत्काल भाजपा नेता राजीव ने गांव पहुंचकर कंपनी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर ग्रामीणों को जल्द मुआवजा देने की मांग की थीं । वहीं भाजपा नेता राजीव ने रामगढ़ के गोला प्रखंड अंतर्गत टोनागतू स्थित आईपीएल प्लांट के द्वारा अवैध रूप से ग्रामीणों की जमीन को कब्जाने के मामले में ध्यान आकृष्ट करवाया । साथ ही रामगढ़ विधानसभा के विभिन्न समस्याओं से उन्हे अवगत करवाया । वहीं विधायक अमित मंडल के द्वारा उचित एव सकारात्मक कारवाई हेतू आश्वस्त किया है। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय जायसवाल, भाजपा रामगढ़ के जिला मंत्री वसुध तिवारी, भाजपा नेता बबली सिंह, विनित यादव, सचिन करमाली, प्रयोग कुमार, बैजनाथ महतो, अर्जुन महतो , सुजीत यादव, शशिकांत पहान उपस्थित थे ।