मेदिनीनगर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका से सोना-सोबरन,धोती-साड़ी योजना का ऑनलाइन शुभारंभ किया जिसके पश्चात मेदनीनगर के टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त शशि रंजन ने चैनपुर एवं सदर प्रखंड के कुल 80 लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण कर योजना की शुरुआत की।उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा कि की वे योग्य लाभुकों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।
मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद ने बताया कि इस योजना के तहत पलामू में कुल 3 लाख 95 हज़ार 335 लाभुकों को लाभान्वित किया जायेगा।उन्होंने कहा कि गरीब बीपीएल परिवारों को एक साड़ी और एक लुंगी अथवा धोती और साड़ी अनुदानित दर पर मात्र 10 रुपये में पीडीएस के दुकानों से साल में दो बार मिलेगा।
मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक आनंद,जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह समेत प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं में राजेंद्र सिन्हा,दीनानाथ तिवारी,विजय चौबे, लक्ष्मी तिवारी, रूद्र शुक्ला सहित अन्य उपस्थित थे।