रामगढ़ जिला में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त

विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से 12 घंटे शहर में नहीं है बिजली

बिजली आपूर्ति नहीं सुधरी तो जोरदार आंदोलन होगा: भाजपा

गोला के अभियंता प्रभाकर के कार्यप्रणाली से जनता परेशान

रामगढ़। जिला में पिछले कई महीनों से बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। पूरे जिला में विद्युत विभाग के अधिकारियों के लापरवाही और मनमानी का आलम दिखने लगा है। जिससे कि जिला के आम लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी इस प्रकार बढ़ गई है कि वह किसी का फोन उठाने को तैयार नहीं है। बिना अधिकारियों को खुश किए कोई काम नहीं हो सकता है। विभाग में भ्रष्टाचार और अनियमितता चरम पर पहुंच गई है। बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी के विरोध में रामगढ़ के राजनीतिक दल भी हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं। रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज हालांकि इस संबंध में आगे बढ़ा।लेकिन विभाग के लोगों की मनमानी के सामने चेंबर का प्रयास भी असफल हो गया है। विभाग के अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं।जिसके कारण आम लोग अब त्राहिमाम करने लगे हैं। विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी शहर में बुधवार को नजर आई। बुधवार की अहले सुबह 3:00 बजे के लगभग शहर का बिजली आपूर्ति ठप हो गया। लगभग 12 घंटे के बाद 3:15 बजे के लगभग बिजली आपूर्ति की गई। लेकिन वह आंख मिचोली वाली बात बन कर रह गई। कुछ देर बिजली रहने के बाद फिर एक बार विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। वही इस संबंध में भाजपा के नगर महामंत्री अजीत गुप्ता ने बयान जारी कर कहा कि आज सुबह 3:00 बजे से रामगढ़ की बिजली पूरी तरह से बाधित है।

अधिकारी को कोई लेना देना नहीं है।जनता परेशान हो रही है। कल कारखाने, व्यापार, पानी की किल्लत, बच्चों के पढ़ाई में दिक्कत हो रही है लेकिन अधिकारी कान में रुई लगाकर सोए हुए हैं।फोन करने पर फोन भी रिसीव नहीं कर रहे हैं। ऐसी दुर्दशा रामगढ़ की हो गई है कि रामगढ़ अंधकार मैं पूरी तरह से डूब चुका है। जिसकी सारी जवाबदेही बिजली विभाग की है और अधिकारी इसके जिम्मेदार हैं।अगर जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी। अजीत गुप्ता ने कहा कि जिला के विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी से आम लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। विभाग के अधिकारी मनमानी कर बिजली कनेक्शन देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोला डिवीजन के अभियंता प्रभाकर के कारण आम लोग काफी परेशान है। अभियंता आम लोगों को काफी परेशान कर रहे हैं। अगर अब जनता पर नियंत्रण नहीं लगाया गया तो विभाग को इसका परिणाम झेलना पड़ेगा।जिसकी सारी जवाब देही विद्युत विभाग की होगी।

 

preload imagepreload image
10:14