दामोदर घाटी कोल प्रोजेक्ट को ग्रामीणों ने नकारा
लातेहार। सदर प्रखंड के तूबेद ग्राम के फुटबॉल मैदान में बुधवार को दामोदर घाटी निगम के तरफ से लोक सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस सुनवाई कार्यक्रम में पुनर्वासन एवं पुणव्यवस्थापन योजना को लेकर जनभागीदारी एवं सार्वजनिक परामर्श किया जाना था। जिसे ग्रामीणों ने नकार दिया। ज्ञात हो की दामोदर घाटी निगम पिछले 4 वर्षों से तुबेद क्षेत्र के छ गांव में कोल माइंस खोलने को लेकर प्रयासरत हैं और ग्रामीणों के बीच तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है परंतु हर बार उसका हथकंडा ग्रामीण फेल कर दे रहे हैं। निगम के तरफ से ग्रामीणों को कई प्रकार के प्रलोभन भी दिए जा रहे हैं पर सारे प्रलोभन बेकार जा रहा है। और उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दामोदर घाटी निगम बुधवार को लोक सुनवाई कार्यक्रम कर रही थी। वही ग्रामीणों के द्वारा निगम की सारी बातों को सुनने के बाद यह कहा गया कि हम आदिवासी हैं और हमारा जीने का सहारा जल जंगल जमीन है और हम सब यही कोल माइंस को दे देंगे तो आगे क्या करेंगे।
ग्रामीणों ने कहा कि जब हमारे खेतों में अनाज उत्पन्न नहीं होता है तब हम लोग जंगल से कंदमूल खाकर अपना गुर्जर बसर करते हैं और यह कंपनी के लोग दलालों के साथ मिलकर हम 6 गांव के ग्रामीणों को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं जो कि हम आदिवासी नहीं होने देंगे। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि जल जंगल जमीन हमारा है और इसे हम किसी कीमत पर नहीं देंगे अगर इसके लिए हम सभी को उग्र आंदोलन करना पड़ा तो वह भी करेंगे। जिसके पश्चात दामोदर घाटी निगम के आए हुए पदाधिकारी बैरन लौटने पर मजबूर हो गए।