Breaking News

विधानसभा सदस्य अमित मंडल से मिले भाजपा युवा नेता

युवा नेताओं ने विधायक को क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से कराया अवगत

रामगढ़। भाजपा के युवा नेता नीरज प्रताप सिंह ने रामगढ़ के सर्किट हाउस में झारखंड विधान सभा के याचिका समिति के सदस्य सह गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल से शिष्टाचार मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान भाजपा की युवा नेता नीरज प्रताप सिंह ने रामगढ़ के मूलभूत समस्याओं से विधायक अमित मंडल को अवगत कराया। जिस पर याचिका समिति के सदस्य अमित मंडल ने समाधान करने का भरोसा दिलाया, और बताया की वह हर एक मूलभूत समस्याओं को सदन में उठाएंगे और यथासंभव जल्द निष्पादन करने की कोशिश करेंगे। बातचीत के दौरान अमित मंडल ने देश और प्रदेश के विकास में युवाओं की सहभागिता के बारे में चर्चा की।
अमित मंडल ने बताया की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हर एक कार्यकर्ता का कर्तव्य है।
नीरज प्रताप सिंह ने विधायक अमित मंडल को वापस रामगढ़ आने का न्योता दिया और कहां कि आपके जैसे शिक्षित और युवा विधायक ही देश में बदलाव ला सकते हैं। अमित मंडल युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं कि कैसे इतनी कम उम्र में जनता के बीच काम करते-करते वह विधानसभा पहुंच गए।
मुलाकात में मुख्य रूप से भाजपा के युवा नेता नीरज प्रताप सिंह और मारवाड़ी युवा मंच के राहुल शर्मा मौजूद थे।