सभी योग्य लाभुकों को आवास उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध: उपायुक्त
राष्ट्रीय स्तर पर फेज 1 एवं फेज़ 2(2016-2021) के तहत जारी रैंकिंग में रामगढ़ जिला पूरे देश में तीसरे स्थान पर
वही केवल फेज 2 (2019-20) के तहत राष्ट्रीय स्तर पर जारी रैंकिंग में रामगढ़ जिला प्रथम स्थान पर विद्यमान
विगत 5 वर्षों में राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतरीन कार्य करते हुए तीसरे स्थान प्राप्त करने के लिए रामगढ़ जिला को राज्य स्तर पर किया गया सम्मानित।
अपना घर होना एक सपना था, जिला प्रशासन ने सपने को साकार किया: महादेव महतो
रामगढ़। अपना घर होना हर एक व्यक्ति का सपना होता है। लेकिन कई बार आर्थिक स्थिति,पारिवारिक दायित्व तथा अन्य जिम्मेदारियों के चलते यह सपना अधूरा रह जाता है। इसी सपने को पूरा करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है।जिसके माध्यम से वैसे व्यक्ति जिनका नाम सेक् डाटा (सामाजिक आर्थिक एवं जातीय जनगणना) में अंकित है को आवास का लाभ दिया जाता है।
विगत 5 वर्षों में रामगढ़ जिले में जिस प्रकार से प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से लाभुकों को आवास का लाभ दिया है वह अपने आप में एक कीर्तिमान है। 2016 से 2021 तक कुल 13865 लाभुकों का प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ हेतु चयन किया गया जिनमें वर्तमान तिथि तक 13106 लोगों को गृह प्रवेश करा दिया गया है वही बाकी बचे 759 लाभुकों का आवास पूर्ण करने हेतु तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है।
इस संबंध में बात करते हुए उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने कहा कि सभी योग्य लाभुकों को आवास का लाभ देने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है इसके लिए नियमित रूप से समीक्षा कर लाभुकों का चयन तथा समय-समय पर उनके आवास निर्माण की स्थिति की जानकारी ली जाती है। इसके साथ ही ससमय आवास पूर्ण करने के लिए जो भी उचित कदम है वे सभी उठाए जाते हैं।
अगर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रामगढ़ जिले में हुए कार्यों की बात करें तो रामगढ़ जिले की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राष्ट्रीय स्तर पर 2016 से 2021 तक फेज़ वन एवं फेज़ टू के तहत जारी रैंकिंग में रामगढ़ जिला पूरे देश में तीसरे स्थान पर है वही 2019-20 में अगर केवल फेज़ टू की बात की जाए तो राष्ट्रीय स्तर पर जारी रैंकिंग में रामगढ़ जिला प्रथम स्थान पर विद्यमान है।
जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए गए कार्यों को देखते हुए समय-समय पर राष्ट्रीय तथा राज्य दोनों स्तरों पर जिला प्रशासन को सम्मानित किया जा चुका है हाल की बात करें तो विगत 5 वर्षों में राज्य के विभिन्न जिलों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए गए कार्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा कराए गए सर्वे में रामगढ़ जिला ने 100 में से 87.44% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। जिसके लिए उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा को राज्य स्तर पर प्रोजेक्ट भवन रांची में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग आलमगीर आलम के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस संबंध में बात करते हुए उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक लाभुक को ससमय आवास उपलब्ध कराया जाए इसके लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन ने लगातार कार्य किया है।
वर्ष 2016-17 में रामगढ़ जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राप्त हुए 3179 लक्ष्य के विरूद्ध 3146 आवासों का निर्माण कार्य पूरा किया गया वही 2017-18 में 1365 के विरुद्ध 1338 का कार्य पूरा किया गया 2018-19 में 2600 के विरुद्ध 2581 तथा 2019-20 में 4500 के विरुद्ध 4300 वासियों को पूरा किया गया। 2020-21 में 2281 के विरुद्ध 1747 आवासों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं शेष का कार्य जल्द पूरा करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर श्री उदय कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है इसी में एक है प्रधानमंत्री आवास योजना। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए यह एक वरदान के सामान है। चितरपुर प्रखंड के चयनित लाभुकों के आवास का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण हो इसके लिए अधिकारियों तथा कर्मियों के द्वारा लागातार कार्य किया जा रहा है एवं लाभुकों को आवास निर्माण के लिए उचित मार्गदर्शन उपलब्ध कराए जा रहे है।
चितरपुर प्रखंड के चितरपुर पूर्वी पंचायत के निवासी श्री महादेव महतो ने प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से आवास का लाभ प्राप्त होने के उपरांत कहा कि अपना घर होना मेरे लिए एक सपने के समान था जिसे जिला प्रशासन ने साकार किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा उनके आवास निर्माण की समीक्षा की गई और उन्हें मार्गदर्शन दिया गया इसी कारण से वे अपना आवास अच्छे तरीके से बना पाए।