Breaking News

विधानसभा याचिका समिति के समछ ग्रामीणोंं ने 16400 रुपये प्रति डिसमिल मुआवजा देने की मांग रखी

याचिका समिति ने बारघुटु में गेल कंपनी के कार्यो का किया निरीक्षण

रामगढ़। विधानसभा याचिका समिति ने मंगलवार को अलगडीहा बारघुटु गाँव में गेल कंपनी द्वारा विच्छाए जा रहे गैस पाइप लाइन का निरिच्छान किया। समिति का नेतृत्व गोड्डा विधायक अमित मंडल और विधायक ममता देवी ने किया। समिति के समछ ग्रामीणो ने गैल कंपनी पर जबरन पाइप विच्छाने का आरोप लगाया। साथ ही आजसू के केंद्रीय सदस्य अशोक कुमार ने समिति को बताया कि मुआवजा की मांग करने पर कंपनी द्वारा झूठा रंगदारी का केस कर दिया गया था। वही बिना मुआवजा का भुगतान किए ही पुलिस का धोस दिखाकर काम किया जा रहा है। समिति के समछ ग्रामीणो ने बताया कि गाँव की जमीन का सरकारी रेट 16400 है। लेकिन कंपनी ने औने पोंने मुआवजा देकर पाइप विछाया जा रहा है। जबकि उसकी कीमती जमीन को भी बर्बाद किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उचित मुआवजा मिलने के बाद पंचनामा किया जाएगा। ग्रामीणों ने समिति को बताया कि पाइप विछने के दौरान बिजली का पोल और सड़क को पूरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया गया है। जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। इसकी जानकारी देने के बाद भी कंपनी द्वारा कोई सुध नही लिया जाता है। वही विधायक ममता देवी ने कहा कि ग्रामीणों को कोई समस्या न हो इसको ध्यान में रखकर ही कंपनी कार्य करे। ताकि विकास कार्य में कोई बाधा न हो। समिति के सदस्य अमित मंडल ने बताया कि विधायक ममता देवी के याचिका पर दौरा कर हो रहे कार्य को ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए कंपनी को काम करने का निर्देश दिया। मौके पर मुख्यालय डीएसपी संजीव मिश्रा, बीडीओ संतोष कुमार, सीओ अनिल कुमार, गैल कंपनी के जीएम यूएन सिंघल, थाना प्रभारी सिद्धांत, महेश महतो, विश्व महतो, जलेश्वर महतो, इलियास अंसारी, यासीन अंसारी, उमेश् महतो, शांति देवी, सूबेदार महतो, पैमा साव, ग्रिधारी महतो, मिथलेश महतो, दिलीप कुमार महतो, सीओ महतो, रवींद्र कुमार महतो आदि मौजूद थे।