रामगढ़। राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस विभाग द्वारा किया गया जिसका विषय था ‘Modern trends in preservation and conservation technology’
वेबिनार का शुभारंभ परीक्षा नियंत्रक महोदय डॉ अशोक कुमार के स्वागत अभिभाषण से हुआ। माननीय कुलाधिपति महोदय ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। माननीय कुलपति महोदय प्रो. डॉ. एम रज़ीउद्दीन ने सभी का स्वागत करते हुए वेबिनार के विषय को समयोपयोगी बताया। कुलसचिव महोदय डॉ निर्मल कु. मंडल ने भी सभी श्रोताओं का हार्दिक अभिवादन किया।
वक्ताओं के रूप में डॉ बी एल शर्मा, मगध विश्वविद्यालय तथा श्री शेखर कुमार, पटना वोमेन्स कॉलेज इस वेबिनार से जुड़े। वेबिनार में आमंत्रित दोनों वक्ताओं ने पुस्तकालय के संदर्भ में ई पुस्तकालय पर विशेष बल दिया तथा बताया कि वैश्विक पटल पर इसके द्वारा पुस्तकों को संग्रहित और सुरक्षित रखा जा सकता है।वेबिनार का संचालन श्वेता कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. मनमीत कौर द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान देश के कोने-कोने से लगभग 180 प्रतिभागी जुड़े तथा इस वेबिनार से लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव सह कुशल समाजसेविका सुश्री प्रियंका कुमारी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, विश्वविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य श्री अजय कुमार सहित अन्य विभाग के विभागाध्यक्ष एवं व्याख्यातागण उपस्थित रहे।