झारखंड विधानसभा के याचिका समिति के सदस्य अमित मंडल एवं सदस्य श्रीमती ममता देवी की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन
रामगढ़।मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार में झारखंड विधानसभा की याचिका समिति के सदस्य अमित मंडल एवं सदस्य श्रीमती ममता देवी की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान उनके द्वारा याचिका समिति को प्राप्त दो याचिकाओं के संबंध में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, विभिन्न परियोजनाओं के पदाधिकारियों सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
प्रथम मामले में याचिका समिति को प्राप्त हुए गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में बिछाए जा रहे गैस पाइपलाइन के दौरान रैयतों द्वारा मुआवजा हेतु की गई आपत्तियों के संबंध में सदस्यों द्वारा गेल इंडिया लिमिटेड के जीएम के साथ चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं गेल इंडिया के जीएम को समन्वय करते हुए रैयतों के हितों की रक्षा करने, नियमानुसार उन्हें मुआवजा उपलब्ध कराने तथा गेल इंडिया की परियोजना को पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक आवश्यक कार्यवाई करने की बात कही।
वहीं दूसरी याचिका में गोला प्रखंड अंतर्गत एक निजी कंपनी में कार्यरत कर्मी के मृत्यु के उपरांत उनके आश्रितों को नौकरी देने से संबंधित मामले की समीक्षा करते हुए सदस्यों ने कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए श्रम अधीक्षक रामगढ़ को संबंधित आश्रितों को लाभ दिलाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान सदस्यों ने रामगढ़ जिला के जन शिकायत कोषांग में आए मामलों की विभाग वार समीक्षा करते हुए मामलों के निष्पादन हेतु नियमित रूप से बैठक करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने जिन विभागों में ज्यादा संख्या में मामले लंबित हैं उन्हें विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। वही बैठक के दौरान माननीय सदस्यों ने सेवा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आने वाले सेवाओं का लाभ ससमय लाभुकों को उपलब्ध कराने के संबंध में कई निर्देश दिए।
विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए माननीय सदस्यों ने कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल रामगढ़ से वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को उपलब्ध कराई जा रही बिजली की जानकारी लेते हुए नियमित सप्लाई हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान माननीय सदस्यों के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में बनाए जाने वाले सड़कों तथा वर्तमान में संचालित सड़कों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कार्यपालक अभियंता आरईओ को ग्रामीण सड़कों की मरम्मती तथा उन पर भारी वाहनों को ना चलने देने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ की समीक्षा के दौरान माननीय सदस्य श्रीमती ममता देवी द्वारा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सोलर जल मीनार सहित अन्य पेय जलापूर्ति योजनाओं के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने सभी जल मीनारों का संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इन सबके अलावा बैठक के दौरान माननीय सदस्यों द्वारा नगर विकास विभाग, डीएमएफटी से संचालित योजनाओं सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा के क्रम में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक के उपरांत सदस्य अमित मंडल एवं सदस्य श्रीमती ममता देवी ने गोला प्रखंड अंतर्गत बारघुटु एवं सेरेंगातु क्षेत्र में गेल इंडिया द्वारा पाइप लाइन बिछाने हेतु हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी ली जिनके निष्पादन के संबंध में उन्होंने गेल इंडिया के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उक्त बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न परियोजनाओं के जीएम तथा प्रतिनिधियों, विधायक प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।