Breaking News

उद्घोष फाउंडेशन के द्वारा पर्यावरण स्वरोजगार आत्मनिर्भर आत्मसम्मान के साथ संगठन विस्तार का कार्यारंभ

मेदनीनगरउद्घोष फाउंडेशन के द्वारा पर्यावरण संरक्षण – स्वरोजगार – आत्मनिर्भर – आत्मसम्मान के मूल मन्त्रो के साथ संगठन का विस्तार प्रारंभ कर दिया है। इसके तहत उद्घोष फाउंडेशन के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण मंच (NECF) के राष्ट्रीय संयोजक व महासचिव कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि सृष्टि की सुरक्षा करने हेतु समाज और राष्ट्रहित में कार्यरत नागरिकों को साथ आना होगा। सभी के सहयोग से ही एक दिशा तय हो सकती है। इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण और नशा मुक्ति अभियान को 35 वर्षो से संचालित कर रहे श्री सुशील खन्ना, दिल्ली को राष्ट्रीय संरक्षक और संगठन का विस्तार करते हुए शहडोल निवासी श्री संतोष राय को मध्यप्रदेश प्रभारी, मुज्जफरपुर के श्री रंजन कुमार को बिहार प्रदेश प्रभारी, पांकी के धूप निवासी श्री अंकेश सिंह को झारखण्ड प्रदेश युवा प्रभारी, श्री शिवशंकर उरांव को पलामू प्रमंडलीय प्रभारी, श्री विमलेश कुमार सिंह को पलामू प्रभारी, भुरकुंडा निवासी श्री भीम कुमार पांडेय को रामगढ़ प्रभारी, श्री हरदीप कुमार आज़ाद को चतरा जिला प्रभारी, गढ़वा के ग्राम चन्दना निवासी श्री प्रणव प्रवीण को खरौंधा प्रखण्ड प्रभारी, श्री संतोष कुमार सिंह को कांडी प्रखण्ड प्रभारी बनाना गया है। इनसभी को समाज, देश के प्रति समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए प्रभार दिया गया है कि साथ ही यह भी बताया गया है संगठन का किसी भी प्रकार से राजनीतिक और जातिगत मामलों से कोई सम्बन्ध नही होगा । संगठन केवल देशहित, समाजहित और प्रकृति हित की दिशा में कार्य करेगा। देश के अन्य क्षेत्रों में भी संगठन का विस्तार प्रारंभ है। साथ ही इच्छुक लोगों से संगठन से जुड़ने का भी आह्वान किया गया है। इच्छुक नागरिक 9546180800 पर सम्पर्क कर संगठन के अभियान से जुड़ सकते हैं।