श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बिजुलिया की बैठक संपन्न

रामगढ़। श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बिजुलिया की एक बैठक शिव हनुमान जलाराम मंदिर में की गई। बैठक में सर्वसम्मति से पुराने कमेटी को ही फिर से इस बार चुना गया। जिसमें अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सचिव अजीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, उपाध्यक्ष एमपी सैनी, सह सचिव अंकित सिंह, सह कोषाध्यक्ष कुणाल गुप्ता को चुना गया। संरक्षक के रूप में संतु भाई मानिक आजाद सिंह अनिल शर्मा अमर सिंह रंजन फौजी आदि को चुना गया तथा सभी सदस्यों ने एक सुर में कहा सरकार के जो गाइडलाइन होगा उसे दिशानिर्देश करते हुए हमारी समिति पूजा करेगी बैठक में मुख्य रूप से बिट्टू सिंह चंडोक ओमप्रकाश केसरी दीपक सिंह बीरबल सिंह विश्वनाथ राय आदित्य चौधरी आकाश गुप्ता सूरज महतो आतिश गुप्ता राजू सिंह आदि मौजूद थे सभी ने एकमत में पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया एवं सभी सदस्यों में अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी की पूर्ण कमेटी का गठन कर आगे कार्य करें।

 

preload imagepreload image
23:00