रामगढ़। पिछले दिनों पुलिस और सीसीएल प्रबंधन की मदद से दूसरी शादी कर फरार सोहराई नोनिया की पहली पत्नी, माता और बच्चों को ताला तोड़वाकर उनको घर में प्रवेश दिलवाने वाली राष्ट्रीय मानवाधिकार की जिलाध्यक्ष सह शिक्षिका सिंधु झा ने आज सीसीएल बरकाकाना के महाप्रबंधक से अपनी टीम और पीड़िता यशोदा देवी एवं आरोपी की 80 वर्षीय माता गुलबिया कामीन को लेकर मुलाकात किया।
सीसीएल महाप्रबंधक ने सिंधु झा को बताया कि उनको इस बात की जानकारी मिली है की सोहराई नोनिया ने दूसरी शादी की है जो कानूनन गलत है और हमारी कंपनी भी इसे अनैतिक मानते हुए उसकी प्रथम पत्नी और बच्चों के साथ है। साथ ही उन्होंने सिंधु झा को पूर्ण अस्वस्त करते हुए बताया की अभी उसने मेडिकल छुट्टी लिया है पर अब अगर वो सामने नहीं आता तो सीसीएल प्रबंधन भी उसपर कानूनी रूप से कार्यवाही करने के लिए पीड़ित पक्ष और मानवाधिकार संगठन के साथ है।
महाप्रबंधक से मिलने वालों में मानवाधिकार संगठन की जिलाध्यक्ष सिंधु झा,सचिव अमरेश गौतम,मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,यशोदा देवी,अंजली कुमारी, आतिश कुमार, गुलबिया कामिन इत्यादि लोग प्रमुख थे।