Breaking News

हज़ारीबाग में नाबालिग छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना हृदयविदारक

झारखण्ड में कानून व्यवस्था समेत अपराधियों में भय है समाप्त: सांसद जयंत सिन्हा

हज़ारीबाग। सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने कहा कि हज़ारीबाग में नाबालिग छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना ने पूरी तरह झकझोर दिया है। बालिका अभी हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज में इलाज़रत है। ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वास्थ लाभ प्रदान करें। सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि इस कठिन समय में मैं बालिका और परिजनों के साथ हूँ। उन्हें न्याय मिले इसके लिए पूर्णतः संकल्पबद्ध हूँ। हज़ारीबाग समेत पूरे राज्य में घट रहीं ऐसी हृदयविदारक घटनाएं झारखण्ड सरकार की विफलता को बार-बार उजागर कर रही हैं। इस सरकार में कानून व्यवस्था बची ही नहीं है। अपराधियों में भय समाप्त हो चुका है।जयंत सिन्हा ने राज्य सरकार से अपील की है कि इस पर शीघ्र कार्रवाई कर दोषियों को कठोर से कठोर दंड दिलवाए।