रामगढ़।मंगलवार को रामगढ़ प्रखंड सभागार कार्यालय में जल जीवन मिशन (JJM) अंतर्गत वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग एंड सर्विलेंस एक्टिविटीज एंड सेफ वाटर हैंडलिंग के तहत गठित द्वितीय बैच के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण मुख्य अभियंता-सह -कार्यकारी निदेशक, पीएमयू पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड रांची। से प्राप्त निर्देश के आलोक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ के कार्यपालक अभियंता, ईo राजेश रंजन के निर्देश पर रामगढ़ जिला के चयनित जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एफटिके के माध्यम से जल गुणवत्ता की जांच एवं वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग एंड सर्विलेंस एक्टिविटीज एंड सेफ वाटर हैंडलिंग के संबंध में विस्तार से विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को जानकारी दी। कार्यपालक अभियंता एवं जिला समन्वयक, डॉo विपुल सुमन द्वारा जल जीवन मिशन के उद्देश्य एवं कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया एवं कनीय अभियंता, शिव कुमार बेदिया ने ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं से वाटर सप्लाई, हाउस कनेक्शन में जलसहिया के कार्य के बारे में बताया एवं रसायनज्ञ, आएशा खातून एवं रसायनज्ञ, मोo मोईनुल इस्लाम एवं प्रयोगशाला सहायक, राजी अहमद ने एफटिके से जल जांच प्रतिभागियों को प्रायोगिक करके सिखाया। एवं दूषित जल से मनुष्य के शरीर में क्या नुकसान है वो भी बताया। विभाग से अन्य भी उपस्थित थे एवं कार्यशाला को सफल बनाया।