Breaking News

रेलवे के रनिंग स्टाफ ने 12 घंटे का अनशन कर जताया विरोध

बरकाकाना(रामगढ़)। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ ने रेल प्रशासन का विरोध में मंगलवार को 12 घंटे का अनशन रखा और रेल प्रशासन के प्रति विरोध जताया। इस दौरान मोटरसाइकिल स्टैंड के समक्ष घरना प्रदर्शन किया गया। अभी रनिंग स्टाफ मैं सुबह 8:00 बजे से लेकर रात के 8:00 बजे तक उपवास रखा। इस दौरान रनिंग रनिंग रूम में भी खाना नहीं बना गया।

धरना प्रदर्शन के माध्यम से धनबाद कोल साईडिंग में किलोमीटर भत्ता कटौती बंद करने, 8/20 के तहत सहायक लोको पायलट को लोको पायलट में पदोन्नति करने, स्पेयर घंटा के नाम पर टाइम भत्ता कटौती बंद करने, रेलवे सहित अन्य सार्वजनिक संस्थानों का निजीकरण बंद करना सहित कई मांगे रखी गई। मौके पर मृत्युंजय कुमार, रवि रंजन, आरके चौधरी, अमर कुमार प्रमोद कुमार हिमांशु कुमार, मदन कुमार,डीके शर्मा, एमडी वर्मा, आरआर प्रसाद सहित अन्य शामिल थे।