रामगढ़: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 15 सितंबर से 30 सितंबर तक चल रहे आयुष्मान भारत पखवाड़ा के तहत मंगलवार को पुराना सदर अस्पताल परिसर से सुभाष चौक तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ स्वराज, डीपीएम एनएचएम श्री देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री शशांक शेखर मिश्रा, जिला समन्वयक आयुष्मान भारत योजना श्री दयाशंकर सहित जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों के संचालकों तथा कर्मियों ने हिस्सा लिया।
रैली के दौरान आम जनता को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से मिलने वाले लाभ, प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया आदि के संबंध में जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां
- लाल पीला राशन कार्ड धारी आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी होंगे।
- लाभार्थी को योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु गोल्डन कार्ड बनवाना अनिवार्य है।
- गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु लाभार्थी अपना लाल पीला राशन कार्ड एवं आधार कार्ड अथवा अन्य सरकारी पहचान पत्र लेकर नजदीकी सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पताल या प्रज्ञा केंद्र में जाकर अपना गोल्डन कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनवा सकते हैं।
- गोल्डन कार्ड बनाने के बाद प्रत्येक पात्र परिवार प्रति वर्ष ₹500000 तक निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
- आयुष्मान (MMJAY) योजना के तहत राज्य एवं देश के सभी सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों में निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त की जा सकती है।