हजारीबाग । जगन्नाथ महतो इंटर महाविद्यालय उरुका इचाक हजारीबाग के दो बच्चों को नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप खेलने के लिए महाविद्यालय परिवार ने उन्हें पुष्प गुच्छ तथा माला पहनाकर आगरा के लिए रवाना किया।अंडर-16 के लिए युवराज कुमार पिता अनिल कुमार सिंह (मोकतमा),तथा अंडर-19 के लिए निशांत कुमार पिता महावीर राम ,ग्राम जमुआरी । दोनों बच्चों का चयन पर महाविद्यालय परिवार में हर्ष देखते बन रही है।दोनों बच्चों का चयन 25वीं सब जूनियर एवं 28वीं जूनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चेम्पियनशिप में झारखंड टीम का हिस्सा होंगे।महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री बाटेश्वर प्रसाद मेहता ने बच्चों के अभिभावक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए तथा बच्चों को माला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे बच्चे का तन तथा मन दोनों स्वस्थ रख सकते हैं। जिसके माध्यम से भविष्य में कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है ।महाविद्यालय के ही प्रोफेसर राजेंद्र यादव सह कोच जो खुद एक नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं । उन्होंने बताया कि खेल के माध्यम से ध्यान एकाग्रचित्त होता है जो अध्ययन के साथ-साथ सफलता का राह आसान करता है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बसंत कुमार ने कहा कि यह महाविद्यालय पहले भी इस तरह के आयोजन में भाग लेता रहा है और आगे भी भाग लेता रहेगा। भाजपा पूर्वी मंडल इचाक अध्यक्ष जयनन्दन मेहता ने कहा कि आज का दिन गौरव भरा है और हमें इस महाविद्यालय तथा उसके माता-पिता पर गर्व है। आज रवाना करने वालों में महाविद्यालय के प्राचार्य बसंत कुमार शिक्षक प्रतिनिधि प्रोफ़ेसर विजय कुमार दास प्रोफेसर राम प्रकाश मेहता प्रोफेसर राजेंद्र यादव प्रोफ़ेसर उमेश कुमार प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार प्रोफ़ेसर प्रेमचंद कुमार पंत प्रदीप कुमार मेहता सुरेंद्र मिश्र भुनेश्वर प्रसाद मेहता जय प्रकाश मेहता सुषमा कुमारी संतोष कुमार अजय कुमार शंभू कुमार सविता कुमारी सोनम कुमारी पूनम कुमारी के अलावा सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।