भुरकुंडा (रामगढ़)। मस्जिद कॉलोनी के समीप श्रीराम नगर में मंदिर निर्माण को लेकर उठ रहे विवाद पर प्रशासन ने भुरकुंडा थाना में सोमवार को बैठक रखी। जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग उपस्थित रहे। बैठक में प्रशासन की ओर से पतरातू अंचलाधिकारी शिवशंकर पांडेय और एसडीपीओ पतरातू बिरेंद्र कुमार चौधरी मौजूद रहे। अधिकारियों ने दोनों पक्ष के लोगों की बातें सुनी। अंचलाधिकारी ने कहा कि एक पक्ष मंदिर नहीं बनने के लिए ठोस कारण नहीं रख पा रहा है। हमारे संविधान में सभी को धार्मिक मान्यताओं का पालन करने और पूजा-पाठ आदि करने की स्वतंत्रता है। मंदिर यदि किसी निजी जमीन पर बन रही है तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। किसी प्रकार की भावी आशंकाओं को लेकर किसी की धार्मिक मान्यताओं में रूकावट नहीं डाली जा सकती है। वहीं एसडीपीओ बिरेंद्र कुमार चौधरी ने सभी को प्रेम और भाईचारगी के साथ मामले को सुलझाने की अपील की। बैठक में भुरकुंडा ओपी प्रभारी अजित भारती, एसआई प्रभात कुमार, नवीन कुमार, जवाहनगर मुखिया प्रदीप मांझी, मुखिया गुलाबो देवी, लखेन्द्र राय, अमरेश सिंह, विश्वरंजन सिन्हा, सलाऊद्दीन, एजाज, विनोद कुमार, राजेश सोनी, योगेश दांगी, राकेश सिन्हा, राजन करमाली, मुकेश राउत सहित अन्य मौजूद थे।