Breaking News

आयुष्मान भारत पखवाड़े के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

रामगढ़: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 15 सितंबर से 30 सितंबर तक चल रहे आयुष्मान भारत पखवाड़े के तहत सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने सभी निजी अस्पताल संचालकों एवं उनके प्रतिनिधियों से उनके द्वारा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभुकों को दिए जा रहे लाभ की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य सभी योग्य तथा जरूरतमंद लोगों को प्रति वर्ष ₹500000 तक निशुल्क रूप से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसके प्रति लोगों तथा अस्पताल संचालकों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता हो इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि आयुष्मान भारत पखवाड़ा का सफल आयोजन किया जाए। जिला के लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से मिलने वाले लाभ के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार को दिनांक 21 सितंबर 2021 को पूर्वाहन 10:00 बजे से पुराना सदर अस्पताल परिसर से सुभाष चौक तक आयुष्मान भारत रैली का आयोजन करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी निजी अस्पताल संचालकों को रैली में भाग लेने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी निजी अस्पताल संचालकों को उनके अस्पताल में आयुष्मान कार्ड योजना से मिलने वाले लाभ से संबंधित पोस्टर तथा बैनर प्रमुख स्थानों  में लगाते हुए आम जनों को जागरूक करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन रामगढ़ डॉक्टर प्रभात कुमार ने सभी निजी अस्पताल संचालकों को अस्पताल तथा नर्सिंग होम के संचालन के दौरान क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी।  बैठक के दौरान सिविल सर्जन, डीपीएम एनएचएम, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक, विभिन्न निजी अस्पतालों के संचालकों तथा प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।