Breaking News

चाणक्या आईएएस एकेडमी में त्रिवर्षीय अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स के नए बैच की शुरुआत 5 अक्टूबर से

सिविल सर्विसेज के पहले ही प्रयास में सफलता के लिए अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स अहम : विनय मिश्रा

अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स में सभी संकाय के 10+2 उत्तीर्ण विद्यार्थी ले सकते हैं नामांकन

चाणक्या आईएएस एकेडमी में तीन वर्षों के लिए चलाया जा रहा है अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स

बेहतर रिजल्ट के लिए अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स उपयोगी : रीमा मिश्रा

हजारीबाग। सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक है कि सभी संकाय कला, वाणिज्य या विज्ञान के विद्यार्थी 10+2 उत्तीर्ण के बाद ही इस ओर अपना रुख कर लें और तैयारी शुरू कर दें। ऐसा करने से समय के सदुपयोग के साथ-साथ स्नातक उत्तीर्ण होते ही सिविल सर्विसेज परीक्षा के पहले ही प्रयास में सफलता की गुंजाइश अधिक बढ़ जाती है। उक्त बातें चाणक्या आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने कौशल्या प्लाजा स्थित संस्थान के हजारीबाग शाखा में बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि केवल पढ़ना या इस ओर मेहनत करना ही विद्यार्थियों के सफलता के लिए काफी नहीं है बल्कि सही दिशा में सकारात्मक सोंच के साथ परिश्रम आवश्यक है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सिविल सर्विसेज की चाहत रखने वाले सभी संकाय के 10+2 उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए चाणक्या आईएएस एकेडमी में त्रिवर्षीय अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स चलाई जा रही है, जो विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक भी साबित हो रहा है‌। उन्होंने बताया कि आगामी 5 अक्टूबर से त्रिवर्षीय अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स की शुरुआत होने वाली है, जिसमें 10+2 पास सभी संकाय के विद्यार्थी नामांकन करा सकते हैं। आगे श्री मिश्रा ने कहा कि हजारीबाग क्षेत्र में विद्यार्थियों की प्रतिभा में कोई कमी नहीं है बल्कि विद्यार्थियों के आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ साथ तैयारी के लिए उपयुक्त समय की जानकारी प्रदान करना है। यही वजह है कि संस्थान की ओर से लगातार कैरियर काउंसलिंग सहित अन्य कार्यक्रमों के ज़रिए विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन दिया जाता है। श्री मिश्रा ने कहा कि सफलता के लिए सही उचित मार्गदर्शन बेहद ज़रूरी है। चाणक्या आईएएस एकेडमी का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि संस्थान गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान रखती है। यही कारण है कि बीते 28 वर्षों में 4800 विद्यार्थियों ने चाणक्या आईएएस एकेडमी से तैयारी कर सफलता अर्जित की है। वहीं चाणक्या आईएएस एकेडमी की जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने तीन वर्षीय अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स को 10+2 उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि संस्थान में सभी विषयों के अलग-अलग विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के माध्यम से कक्षाएं कराई जाती है। इतना ही नहीं बल्कि विद्यार्थियों के लिए आधुनिक लाइब्रेरी की नि: शुल्क सुविधा मुहैया कराए जाने के साथ साथ साप्ताहिक टेस्ट सीरीज का भी आयोजन संस्थान की ओर से कराए जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि समय समय पर सेमीनार व वर्कशॉप के ज़रिए भी विद्यार्थियों के मंजिल की राह आसान बनाने की ओर ध्यान दिया जाता है। बताते चलें कि चाणक्या आईएएस एकेडमी का देश भर में 22 शाखाएं संचालित हैं। सभी शाखाओं के मुकाबले हजारीबाग शाखा में शुल्क काफी कम रखा गया है। जन्मस्थली के साथ साथ हजारीबाग से विशेष लगाव को वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा इसके पीछे की वजह बताते हैं।