दुसरोंं की मदद कर आत्मीय खुशी मिलती है : राकेश गुप्ता
हजारीबाग। कोलकाता शहर के रेडिएंट होटल में दिन रविवार के देर शाम एस. के. इंटरप्राइजेज के 40 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मानित समारोह का आयोजन किया गया। सम्मानित समारोह में समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्यों को कर रहें समाजसेवीगण, संस्था के पदाधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधियों को इस मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया। जिसमें हजारीबाग के समाजसेवी राकेश गुप्ता को समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए एस. के. इंटरप्राइजेज के संस्थापक अशोक जायसवाल के द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह्, अंगवस्त्र एवं नगद पुरूस्कार को देकर विशेष सम्मान के साथ सम्मानित किया गया। मौके पर समाजसेवी राकेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे दुसरो को मदद कर आत्मीय खुशी मिलती है और उनका आशिर्वाद हमेशा समाजसेवा के प्रति मुझे अद्भुत ऊर्जा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आज का जिसप्रकार का दौर है लोग दुसरे के कठिन समय में साथ नहीं देते हैं और गरीब परिवार की लाचारी को देख कर उनसे घृणा करते हैं। मेरा एक प्रयास है कि यह सब फैली समाज से कुरितियों को दूर करना और समाज के प्रति अपना दायित्व को निर्वहन करना।