रामगढ़: कृषि विज्ञान केंद्र रामगढ़ में कृषि में पावर टिलर को बढ़ावा देने के लिए किसानों को पावर टिलर के उपयोग, मरम्मत एवं रखरखाव विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण 22 सितंबर 2021 तक चलेगा। प्रशिक्षण का आयोजन सीआरपी कृषि यंत्रीकरण एवं परिशुद्धता खेती परियोजना के अंतर्गत दिया जा रहा है। केंद्र के प्रभारी डॉ दुष्यंत कुमार राघव ने बताया कि इस प्रशिक्षण में रामगढ़ एवं हजारीबाग जिले के विभिन्न गांव के वैसे किसान एवं युवा भाग ले रहे हैं जिनके पास पावर टिलर उपलब्ध है। पावर टिलर यहां के कृषि कार्य में अति उपयोगी है। खेती को आधुनिक बनाने के लिए प्रतिदिन नई-नई तकनीकों का आविष्कार हो रहा है इन तकनीकों की मदद से खेती करना आसान होता जा रहा है खेती-बाड़ी में कृषि यंत्रों को अहम स्थान दिया गया है क्योंकि फसल का अच्छा उत्पादन बेहतर कृषि यंत्रों के उपयोग पर भी निर्भर करता है। पावर टिलर मुख्य रूप से छोटे खेतों और पहाड़ी क्षेत्रों में जुताई के लिए काफी उपयुक्त है । इस प्रशिक्षण में इसके उपयोग, रिपेयरिंग एवं रखरखाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण युवा किसानों का कृषि में रुझान बढ़ा है और इस प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी से पावर टिलर रिपेयरिंग द्वारा रोजगार में भी मदद मिल सकेगी।