पूजा अर्चना के बाद विधायक ने मंदिर न्यास समिति और दुकानदार संघ के लोगों के साथ चर्चा की
रजरप्पा(रामगढ़)। झारखंड सरकार द्वारा मंदिरों को खोलने की अधिसूचना जारी करने के बाद प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ आने लगी है।
आज स्थानीय विधायक ममता देवी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रजरप्पा मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना किया। इस दौरान मंदिर के पुजारी छोटू पंडा ने उन्हें विधिवत पूजा अर्चना करायी। विधायक ममता देवी पुजा अर्चना के बाद नारियल बलि दी। इस दौरान रजरप्पा मंदिर न्यास समिति के द्वारा शुभाशीष पंडा ने विधायक ममता देवी जी को चुनरी व रजरप्पा मंदिर के प्रतीक चित्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया। विधायक ममता देवी ने कहा कि पूजा अर्चना का आशीर्वाद ली और क्षेत्र के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की मां भगवती से कामना की साथ ही कहा कि पिछले कई माह से रजरप्पा मंदिर बंद था जिस कारण श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में काफी कठिनाई हो रही थी साथ ही मंदिर से जुड़े लोग एवं दुकानदार खासे प्रभावित हो रहे थे।
मौके पर समाजसेवी बजंरग महतो, पार्षद सुषमा महतो, कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश, शेखर पटवा, लक्षमण महतो, रामविनय महतो, पवन केवट, उतम कुमार, रविकांत महतो, प्रदीप महतो, प्रकाश महतो, गौरीशंकर महतो, मानिक पटेल, अमित कुमार, कमलेश कुमार मनोज कोटवार, शिव कुमार, सुनिल कुशवाहा, सुनील करमाली, तसलिम अंसारी, हिरालाल मोहित, विकास, छोटन, दिनेश महतो, जितेंद्र कुमार, सतीश महतो, रंजीत करमाली, रवि कुमार, मेघनाथ, शंकर, मनोज,अजित करमाली, उतम पटवा, संजय, प्रमेश्वर महथा, प्रभू किशोर आदि मौजूद थे।