Breaking News

दो करोड़ लोगों की नौकरी खा चुका कोरोना

कोरोना वायरस  महामारी फैलने की वजह से अप्रैल से अब तक करीब 2 करोड़ वेतनभोगी अपनी नौकरी गंवा चुके हैं। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी  के आंकड़ों से ये जानकारी सामने आई है। सीएमआईई अनुसार, कोरोनोवायरस तक 1.89 करोड़ हो गई है, पिछले महीने लगभग 50 लाख लोगों ने नौकरी गंवाई है। आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल महीने में 1.77 करोड़ वेतनभोगियों की नौकरी चली गई, मई में लगभग 1 लाख, जबकि जून में लगभग 39 लाख और जुलाई में करीब 50 लाख लोगों की नौकरी चली गई।

68 लाख दैनिक वेतन भोगियों ने अपनी नौकरी खो दी

सीएमआईई सीईओ महेश व्यास ने कहा, जबकि वेतनभोगियों की नौकरियां जल्दी नहीं जाती, लेकिन जब जाती है तो, दोबारा पाना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए ये हमारे लिए चिंता का विषय है। नए आंकड़ों से यह भी पता चला है कि इस अवधि के दौरान लगभग 68 लाख दैनिक वेतन भोगियों ने अपनी नौकरी खो दी। हालांकि, इस दौरान लगभग 1.49 करोड़ लोगों ने खेती के जरिए आजीविका कमाई।

कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के वेतन काटे

रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना  वायरस महामारी के मद्देनजर विभिन्न सेक्टर की कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के वेतन काटे या फिर उन्हें बिना भुगतान के छुट्टी दे दी। उद्योग निकायों और कई अर्थशास्त्रियों ने बड़े पैमाने पर कंपनियों पर महामारी के प्रभाव से बचने और नौकरी के नुकसान से बचने के लिए उद्योग को सरकारी समर्थन देने का अनुरोध किया।

Check Also

फ़सीनो स्कूटर की ख़रीद पर ₹ पाँच हजार से ज़्यादा का महाफ़ायदा बम्पर ऑफ़र

🔊 Listen to this रामगढ़। यामाहा मोटर इंडिया के अधिकृत शोरूम शिवम बाइक्स में चल …