Breaking News

रेलवे ट्रैक पर ट्रेन ने स्कूटी को लिया चपेट में, बचा सवार

भुरकुंडा(रामगढ़)। रेलवे स्टेशन के समीप एक बड़ी अनहोनी होते होते रह गयी। रेलवे ट्रैक पार करने में लोग किस प्रकार की लापरवाही बरतते हैं। इसका ताजा उदाहरण भुरकुंडा में देखने को मिला। जहां सोमवार को स्टेशन से महज कुछ दूरी पर देखने को मिला। जहां एक युवक स्कूटी जेएच 24 एफ 8616 से रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था। स्कूटी ट्रैक में फंस गयी। सामने से भुरकुंडा चोपन पैसेंजर ट्रेन गाड़ी संख्या 03343 आती देख युवक आनन फानन में ट्रैक पर स्कूटी छोड़ किनारे हो गया। तेज रफ्तार ट्रेन ने स्कूटी को रौंद दिया। स्कूटी इंजन में फंसकर काफी दूर घसीटती गई। ट्रेन रूकने पर स्कूटी को निकाला गया। आरपीएफ द्वारा युवक पर मामला दर्ज किया जा रहा है।