Breaking News

गिद्दी कोयलांचल स्थानीय नागरिक मंच द्वारा एक दिवसीय अनशन का आयोजन

गिद्दी सी परियोजना को अविलंब चालू करने की मांग को लेकर अनशन

गिद्दी (हजारीबाग)। गिद्दी कोयलांचल स्थानीय नागरिक मंच द्वारा 19 सितंबर से गिद्दी सी डिस्पेंसरी चौक में एक दिवसीय अनशन कार्यक्रम का आयोजन किया गय। गिद्दी सी परियोजना को अविलंब चालू करने की मांग को लेकर अनशन किया गया है। इस मौके पर क्षेत्र के राजनीतिक दल से जुड़े कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। अनशन स्थल से लोगों को संबोधित किया गय। सभा को संबोधित करते हुए रंजीत पांडे ने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को चिन्हित किया जाए आज लगभग 50 दिनों से यह गिद्दी सी कोलियरी बंद है। उसके लिए जिम्मेदार कौन है और अगर 68 लोगों को नौकरी की मांग है तो यह मांग नाजायज कहां है ? इस मांग की तो पूर्ति होनी चाहिए। लेकिन कोलियरी बंद कर कर के जिस प्रकार से कुछ एक झामुमो के नेताओं के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं और यह सीधे तौर पर राज्य सरकार जो हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही है।उनके सह पर यह काम किया जा रहा है।अगर गिद्दी सी कोलियरी को अभिलंब नहीं खोला गया स्थानीय कोयलांचल के लोग अपनी बातों को रखने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे पीआईएल दाखिल करने का काम करेंगे। वैसे नेताओं को चिन्हित करने की जरूरत है जो ग्रामीणों को बरगला करके झूठे नौकरी के आश्वासन देकर करके अपनी रोटी सेकने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए और यहां के स्थानीय लोग एकजुट हो ताकि गिद्दी सी कोलियरी को पुनः पहले की भांति खोला जा सके।ताकि रोड सेल में कार्यरत मजदूरों का चूल्हा जल सके और रोजगार के अवसर जो है। वह उपलब्ध हो सके क्योंकि लंबे अंतराल से बंद होने के कारण लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और भुखमरी के कगार पर खड़े हो गए। जरूरत इस बात की है कि हम निहित स्वार्थ के लिए 50 दिनों से जिस प्रकार से परियोजना को बाधित किए हुए हैं।

उसकी जितनी भर्त्सना की जाए वह कम नौकरी मिलने की एक प्रक्रिया है। उसके तहत नौकरी दी जाती है उन प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाया जाता और जो 68 लोगों का डिमांड था। नौकरी देने को लेकर के उनको नौकरी दिलाया जाता यह प्रयास नहीं हो रहा है। इसके पीछे जो सेल में हिस्सेदारी का खेल है। खेल पर कब्जा करने का खेल है वह खेल खेलने की योजना चल रही है। प्रबंधन से हम मांग करते हैं कि आप जो नुकसान 50 दिनों के अंदर गिद्दी सी कोरियर हुई है। उस नुकसान की भरपाई वैसे चिंतित नेताओं को ध्यान की ओर आकृष्ट करते हुए उनके उन पर आरती के सूट डेमरे सूट हल किया जाए। अनशन कार्यक्रम को भाजपा नेता पुरुषोत्तम पांडे, सेवालाल महतो, जीतू मंडल आदि ने भी संबोधित किया। वहीं इस पूरे विषय पर स्थानीय विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने संज्ञान लेते हुए सीसीएल प्रबंधन और प्रशासन को अवगत कराते हुए गिद्दी सी परियोजना को अविलंब चालू करने की बात कही।