Breaking News

परमभक्ति, एकता एवं सामाजिक सौहार्द के प्रतीक का पर्व अनंत चतुर्दशी संपन्न

श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर कथा सुनी

रामगढ़। जिला में रविवार को भक्ति एकता एवं सामाजिक सौहार्द के प्रतीक का पर्व अनंत चतुर्दशी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। खासकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में अनंत चतुर्दशी के मौके पर पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर कथा सुना।

प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं दी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरीष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने परम भक्ति, एकता एवं सामाजिक सौहार्द के प्रतीक पर्व अनंत चतुर्दशी की सभी राज्य वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है एवं प्रार्थना किया है कि विघ्नकर्ता भगवान गणेश सभी के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का उजियारा फैलायें तथा कोरोना का संकट अब दुबारा मानव जीवन को नहीं सहना पड़े।

प्रदेश कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा को लोग घर में विराजमान करते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश भगवान को विदाई दी जाती है,अनंत यानी जिसके ना आदि का पता है और ना ही अंत का अर्थात वे स्वंय श्रीहरि ही हैं।
कांग्रेसी नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा इस व्रत में स्नानादि करने के बाद अक्षत, दूर्वा शुद्ध रेशम या कपास के सूत से बने और हल्दी से रंगे हुए 14 गांठ के अनंत को सामने रखकर हवन किया जाता है और फिर उस अनंत को पुरुष दाहिनी और स्त्री बाएं भुजा या हाथ में बांधते हैं।
कांग्रेस नेता डॉ राजेश गुप्ता ने कहा अनंत चतुर्दशी और इस दिन अनंत सूत्र बांधने के जिक्र पौराणिक कथाओं में मिलते हैं।अनंत सूत्र को अनंत जीवन का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि इसको बांधने से दीर्घआयु व निरोगी काया की प्राप्ति होती है।