Breaking News

रांची: आजसू नेताओं पर ठगी करने की दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

आजसू नेता मुकेश नायक और रवि कुमार पर ठगी करने का आरोप

रांची। आजसू पार्टी के नेता और तथाकथित जमीन दलाल मुकेश नायक एवं रवि कुमार ने एक महिला से जमीन देने के नाम पर सत्रह लाख पचहत्तर हजार एक सौ ग्यारह रुपए की ठगी करने का मामला, धुर्वा थाना अन्तर्गत तुपूदाना टीओपी में केश नंबर 165/21 दिनांक 17/09/2021 दर्ज किया गया है।


भुक्तभोगी महिला हरमू रांची निवासी माधवी कुमारी ने प्राथमिकी में कहा है कि दोनों आरोपी को विभिन्न किश्तों में कुल राशि में नकद तीस हजार, और बाकी, अपने ट्रस्ट लोकचेतना के बैंक आफ इंडिया हरमू, पंजाब नेशनल बैंक, अरगोड़ा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया हरमू एवं इंडसइंड बैंक, रातू रोड शाखा के अपने विभिन्न खाता से समय-समय पर इन ज़मीन दलालों सह आजसू नेता द्वय मुकेश नायक और रवि कुमार के बैंक खाते में उक्त राशि का भुगतान की है। माधवी कुमारी ने जब इन दोनों से दिसम्बर 2020 में ही ज़मीन रजिस्ट्रेशन कराने को कही तो उन्होंने टाल मटोल करते हुए, ज़मीन का स्थान और रेट बढ़ाने लगे। इसपर महिला काफी मानसिक तनाव में रही और दलालों से राशि वापसी की मांग की तो, उन्होंने न ज़मीन देंगे और न ही पैसा ज्यादा अनबन की तो रोड पर लाने और जान मारने की धमकी देने लगे। तब थक हार कर महिला ने तुपूदाना टिओपी, धुर्वा थाना में धारा 420/406/और 506/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। आजसू नेता द्वय पर पूर्व में भी इस तरह के राशि ठगने व गमन करने का मामल आ चुका है। लोगों का कहना है कि दोनों आजसू नेता ठगी करने में काफी शातिर है। ठगी के शिकार महिला के पति बैंक से क़र्ज़ लेकर उक्त राशि ज़मीन के लिए दीये थे। इस कर्ज़ के पैसे का भुगतान ही भुगतान वह समय-समय पर अपने संस्था के विभिन्न खातों से की है, जिसका प्रति माह ब्याज का भी भुगतान उनके पति को करना पड़ रहा है। वैसे भी इस प्रति माह ब्याज़ से तंग आया हुआ सारा परिवार आत्मदाह करने की स्थिति में आ चुका है। परंतु अंतिम आशा के रूप में यह कानून की शरण में गयीं हैं।