रामगढ़ । पतरातू थाना के अंतर्गत पंचायत जयनगर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। जिसमें एक पक्ष के जमशेद आलम, मोहम्मद जूलाम, मोहम्मद शब्बीर गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं मोहम्मद आलम और मोहम्मद सलमान को हल्की चोटें आई हैं। जबकि दूसरे पक्ष के अब्दुल कयूम अंसारी, मोहम्मद परवेज आलम, मोहम्मद हबीब रहमान और रियाज अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं शमशेर आलम और मुस्ताक आलम भी चोटिल हुए।
मारपीट के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।