Breaking News

आजसू पतरातू प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया पर सरकारी अस्पताल में तोड़फोड़ का आरोप

विधायक अंबा प्रसाद के विकास कार्यों से बौखलाई आजसू पार्टी

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पतरातू थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए दिया आवेदन

रामगढ़बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबा प्रसाद द्वारा लगातार क्षेत्र में विकास का कार्य कराया जा रहा है। जिससे कि अंबा प्रसाद की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है। अंबा प्रसाद की लगातार बढ़ रही लोकप्रियता से आजसू पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं में बौखलाहट दिख रहा है। पतरातू प्रखंड स्थित पालू पंचायत के मुखिया सह आजसू पार्टी के पतरातू प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो पर पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ करने और विधायक मद से उपलब्ध एंबुलेंस को क्षति पहुंचाने का आरोप लगा है।

घटना को लेकर पतरातू प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पतरातू थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराते हुए पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की अपील की गई है। कहा गया है कि 18 सितंबर की रात्रि पाली के दौरान गंगाधर महतो ने अस्पताल पहुंचकर विधायक मद से प्राप्त एंबुलेंस और अस्पताल में कुर्सियां तोडफ़ोड़ दिया है। जिससे मरीजों की चिकित्सा सुविधा और अन्य कार्यों में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष असगर अली ने घटना के संबंध में कहा है कि पालू पंचायत के मुखिया सह आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो ने शराब के नशे में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद द्वारा दिए गए एंबुलेंस को क्षति पहुंचाई है। कानून हाथ में लेते हुए सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने का काम किया है। एक जिम्मेदार व्यक्ति को इस प्रकार का कार्य शोभा नहीं देता है। किसी राजनीतिक दल का प्रखंड अध्यक्ष पूरे प्रखंड के कार्यकर्ताओं का गार्जियन होता है। जब प्रखंड अध्यक्ष का यह रवैया है तो बाकी कार्यकर्ताओं का हाल क्या होगा, यह सोचने की जरुरत है।

असगर अली ने कहा कि सरकार और प्रशासन से मांग करता हूँ कि 24 घंटे के भीतर ऐसे असामाजिक तत्व की गिरफ्तारी होनी चाहिए।