रामगढ़: रामगढ़ जिले के अलग-अलग प्रखंडों के 38 केंद्रों पर पर हो रहे सातवीं जेपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर रविवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने रामगढ़ कॉलेज रामगढ़, राधा गोविंद पब्लिक स्कूल एवं सुभाष चौक के समीप स्थित छावनी कन्या मध्य विद्यालय पहुंचकर चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया।
इस दौरान चल रही परीक्षा का जायजा लेते हुए उपायुक्त ने केंद्र अधीक्षकों, प्रशासनिक तथा पुलिस पदाधिकारियों को झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से बचाव के मद्देनजर जारी दिशा निर्देशों का भी अनुपालन सुनिश्चित कराने सहित अन्य निर्देश दिए।