विधायक डॉक्टर इरफान ने की बचाने की अथक कोशिश
विधायक की कार्यशैली पर बोले ग्रामीण, हम सब को गर्व है या विधायक ने कर्मवीर इंसान हैं सच्चे जनसेवक है आप के दिनों में गरीब के प्रति दर्द है हम सब को आप पर बहुत गर्व है।
जामताड़ा।आज जामताड़ा के रुपईडीह निवासी धनेश्वर मुर्मू का रोड एक्सीडेंट्स में ब्रेन हेमरेज के कारण मौत हो गयी। ज्ञात हो कि जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने की बचाने की अथक कोशिश की मगर चोट काफी ज्यादा थी। बताते चलें कि विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने उनका इलाज रांची के एक बड़े हस्पताल में करा रहे थे। हैड इंज्यूरी बहूत ज्यादा थी। डॉक्टरों ने बचाने का काफी प्रयास लेकिन बचा नही पाए। इस अवसर पर विधायक डॉ इरफान अंसारी जी रुपईडीह पहुंचे थे।
ग्रामीणों ने बताया कि धनेश्वर मुर्मू काफी मिलनसार था। समाज में उनकी अच्छी पकड़ थी। झारखंड मुक्ति मोर्चा के बड़े नेता थे। भारी संख्या में ग्रामीणों में मातम छाया हुआ था।
इस अवसर पर विधायक डॉक्टर अंसारी ने अपनी ओर से सहायता की और कहा कि इसका पूरा परिवार का देखभाल मैं करूंगा। जो घटना घटी है वह काफी दर्दनाक थी। विधायक जी ने कहा कि इनकी पूरी परिवार की जवाबदेही मेरे सर पर होगी।
गर्भवती पत्नी की हालत देख विधायक जी क्या आंख से आंसू आ गए विधायक ने कहा कि जो कुछ भी करना पड़ेगा मैं करूंगा ऊपर वाले किसी को भी यह दिन न दिखाएं। उन्होंने सरकारी सहायता के साथ-साथ अपनी ओर से भी आर्थिक सहायता दी। श्राद्ध का सारा खर्च एवं परिवार वालों को एक आवाज बिरधा पेंशन विधवा पेंशन सरकारी लाभ परिवारिक लाभ तुरंत दिलाने का काम किया।
इस अवसर पर सभी ग्रामीणों ने विधायक के मार्मिक व्यक्तित्व को देख कर अत्यंत संवेदनशील महसूस कर रहे थे। विधायक जी ने कहा कि जब तक परिवार को सहायता प्रदान नहीं करा दूंगा तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा। पीड़ित परिवार देख किसी की आंखों से आंसू आ जाएगा। 8 महीने की गर्भवती महिला रो रो के बुरा हाल था। विधायक ने द्वारिक डॉक्टर को बुला कर नैनेश्वर मोदी की पत्नी का समुचित इलाज भी करवाया।
विधायक की कार्यशैली देखकर ग्रामीण विधायक जी को दुआएं दे रहे थे। ग्रामीण ने कहा कि हम सब को गर्व है या विधायक ने कर्मवीर इंसान हैं सच्चे जनसेवक है आप के दिनों में गरीब के प्रति दर्द है हम सब को आप पर बहुत गर्व है।