रांची।बिरसा यंग वेलफेयर क्लब की और पुराना विधान सभा मैदान में सेक्टर 2 जगन्नाथपुर थाना के समीप तीन दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीमों को 2 अक्टूबर तक निबंधन करा लेना है। क्लब की और से निबंधन जारी है। बिरसा यंग वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष अजित उरांव, कोषाध्यक्ष बिपिन खलको एवं प्रदीप तिर्की ने जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुराना विधान सभा मैदान सेक्टर 2 जगन्नाथपुर थाना के समीप तीन दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसमें कुल 16 टीम भाग लेंगी। इसके लिए निबंधन जारी है। अंतिम 2 अक्टूबर तक निबंधन किया जाएगा। प्रतियोगिता 8, 9 एवं 10 अक्टूबर को होगा। कहा कि प्रवेश शुल्क 4100 रुपये रखा गया है।
टूर्नामेंट के प्रथम विजेता टीम को 35 हजार रुपये पुरष्कार दिए जाएंगे। वहीं द्वितीय पुरष्कार में 21 हजार रुपये, तृतीय एवं चतुर्थ पुरष्कार में 5001 रुपये दिया जाएगा। मैन ऑफ द मैच, बेस्ट गोलकीपर तथा मैन ऑफ द सीरीज को नकद 501 रुपये पुरष्कार दिया जाएगा।प्रतियोगिता को लेकर जोर शोर से प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही टूर्नामेंट की तैयारी अंतिम चरण में है।