पश्चिम बंगाल में भाजपा को एक के बाद एक हो रहा नुकसान
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा को विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार राजनीतिक नुकसान हो रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने आज ममता बनर्जी के तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदी में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
ज्ञातव्य हो कि पिछले महीने बाबुल सुप्रियो ने अचानक ही भाजपा से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था। राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर दिया था। लेकिन एक महीने के बाद ही बाबुल सुप्रियो ‘दीदी’ ममता के पास चले आए हैं और आज वे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।