साथ में झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शहजादा अनवर भी रहे शामिल
रामगढ़। झारखंड विद्युत विभाग के महाप्रबंधक राकेश प्रसाद, ऐसी अनिल कुमार, कार्यपालक अभियंता लाल बिहारी रंजन, सहायक अभियंता प्रभाकर और अभियंता तुलसीदास महतो ने शनिवार को रामगढ़ जिला के चितरपुर का दौरा किया। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने चितरपुर कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों के उपर से गुजरने वाले 11000 वोल्ट के तार व पोल कि जर्जर स्थिति पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसे बदलने कि मांग रखी।
शहजादा अनवर ने कहा कि चितरपुर एक घनी आबादी वाला गांव है।11000वोल्ट का तार कयी तालाबों के उपर से गुजरता है।तार कि जर्जर स्थिति को देखते हुए हमेशा डर बना रहता है कि तार टूटकर तालाब में गिर न जाए और कोई बड़ी घटना हो जाए, ग्रामीण तालाब का उपयोग नहाने व अपने मवेशियों को पानी पिलाने के काम में लाते हैं। महाप्रबंधक ने संज्ञान में लेते हुए अपने सहयोगी एऐ सी, कार्यपालक अभियंता,सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के साथ स्थलिये निरिक्षण हेतु चितरपुर आये और तार पोल बदलने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश अपने सहयोगी पदाधिकारियों को दिये।मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, रामगढ़ जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष जका उल्लाह, चितरपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया सना उल्लाह, चितरपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया बख्तियार खान, समाजसेवी रौनक नयीम,अकबर अली, ओबेदुल्लाह, आफताब आलम,मोफाएजुल इस्लागम,असगर अली, साजिद अहमद उपस्थित थे।