लातेहार की घटना पर कांग्रेसियों ने दुख प्रकट किया

रांची। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने लातेहार जिले के बालूमाथ थाना अंतर्गत शेरेगाड़ा ग्राम के मननडीह टोला में करम डाल विसर्जन के दौरान 7 बच्चियों की पानी में डूबने से हुई मौत पर गहरी संवेदना एवं दुख प्रकट किया है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा एक तरफ जहां पूरा राज्य करमा पर्व के उत्साह एवं उमंग के जश्न में डूबा हुआ था वहीं इस प्रकार की घटना ने पूरे झारखंड के जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। खबर की जानकारी मिलते ही पूरा राज्य स्तब्ध एवं दुखित है और किसी को विश्वास भी नहीं हो रहा था।सभी बच्चियाँ 7 वर्ष से 18 वर्ष तक कम उम्र की थीं और परम्परा के अनुसार नाचते गाते,खुशी मनाते हुए करम डाल विसर्जन करने जारही थीं लेकिन ईश्वर को कुछ और मंजूर था।कांग्रेस नेताओं ने अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा ईश्वर इनकी आत्मा को शांति दें और परिजनों को दुख सहने की शक्ति।
इसके पूर्व प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने बापू वाटिका पहुंचकर दिवंगत बच्चियों के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया ।

 

preload imagepreload image
18:37